e Shram Card Download 2025 – Registration, Login (Apply Online), Eligibility, Benefits, Status @ e shram gov in

e Shram Card भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के असंगठित श्रमिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है। यह कार्ड श्रमिकों की अनूठी पहचान संख्या है जिससे सरकार को असंगठित श्रमिकों के कल्याण पर नज़र रखने और सामाजिक सुरक्षा लाभ जैसे की पेंशन, दुर्घटना बीमा, विकलांगता बीमा और जॉब ट्रेनिंग प्रदान करने में सहायता करती है।

इस पोर्टल पर e Shram Card, e Shram Card Online, e Shram Card Download, e Shram Card Update , e Shram Card Correction / Change, Track Status इत्यादि सभी सेवाएं को प्राप्त कर सकते है ।

e Shram Portal Overview

पोर्टल का नामe Shram Portal
पोर्टलe Shram Card
राज्यAll state
शुरू करने वाली संस्थाभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक के लिए
उपलब्ध सेवाएंe Shram Card, e Shram Card Online, e Shram Card Download, e Shram Card Update , e Shram Card Correction/Change, Track Status आदि
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/

e Shram Portal क्या है ?

ई-श्रम योजना को लेबर कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है, इस योजना को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा जैसे की पेंशन, दुर्घटना बीमा, विकलांगता बीमा और जॉब ट्रेनिंग प्रदान करने में सहायता करना है। इस योजना के तहत भारत के 28.96 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना मे जोड़ा जा चूका है |

e Shram Card क्या है ?

e Shram Card भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के असंगठित श्रमिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है। ई-श्रम योजना के सभी लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड ( E Shram Card ) प्रदान किया जाता है, इस कार्ड मे एक अनूठी पहचान संख्या है | इस कार्ड की मदद से इस योजना के सभी लाभार्थी को 60 वर्ष बाद प्रति माह 3000 रूपये तक की पेंशन सेवा और 2 लाख रुपये का मृत्यु बिमा कवर प्राप्त कर सकते है | जिसे ई-श्रम कार्ड को लेबर कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है |

लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड क्या है ?

Shramik Card भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के असंगठित श्रमिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है। ई-श्रम योजना के सभी लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड ( E Shram Card या Shramik Card दोनों एक ही कार्ड है ) प्रदान किया जाता है, इस कार्ड मे एक अनूठी पहचान संख्या है | इस कार्ड की मदद से इस योजना के सभी लाभार्थी को 60 वर्ष बाद प्रति माह 3000 रूपये तक की पेंशन सेवा और 2 लाख रुपये का मृत्यु बिमा कवर प्राप्त कर सकते है | श्रमिक कार्ड को ही लेबर कार्ड और मजदूर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

e Shram Card Benefits

  • यदि किसी कारण बस ई श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो कार्ड धारक के परिवार को 2 लाख रुपये और विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना(PMSYMY) जैसी सरकारी योजनाओं के तहत, 60 वर्ष की अधिक आयु वाले असंगठित श्रमिकों को ₹3000 की मासिक धनराशि पेंशन के रूप मे प्रदान की जाती है।
  • सभी श्रमिकों का रजिस्टर्ड रिकॉर्ड रखकर सरकार उनके कौशल के रोजगार के अवसरों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ती है।
  • सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों को सरकार प्राकृतिक आपदाओं या महामारी जैसी आपात कालीन स्थितियों के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

e Shram Card required eligibility

  • इस योजना मे आवेदक की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • ई-श्रम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • असंगठित श्रमिक, अर्थात वे सभी श्रमिक किसी भी संगठित क्षेत्र के उद्योग या उद्यम में कार्यरत नहीं हैं
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए

eShram Card required Documents

जिन भी लोगो का अभी तक ई-श्रम कार्ड नही बना है, और वह भी ई-श्रम कार्ड को बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ने वाली है।

e Shram Card Registration Online Apply

यदि आप भी ई श्रम कार्ड के आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन करना होगा , जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • ई श्रम कार्ड के लिये रजिस्टर करने के लिये सबसे पहले आपको अधिकृत वेबसाईट eshram.gov.in पोर्टल पर जाना होगा
  • ई श्रम वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको Register on eShram बिकल्प दिखायी देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • e Shram Card Registration Online Apply
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहा आपको सबसे पहले ई श्रम कार्ड का रेजिस्ट्रैशन करना होगा
  • इसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर इसके बाद कॅप्टचा कोड को दर्ज कर देना है
  • इसके बाद आप EPFO और ESIC के मेंबर हो या नहीं इसका जवाब को टिक करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है
  • e Shram Card Registration Online Apply
  • फिर इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा आपको उस OTP को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको अपनी 14 अंको की आधार संख्या दर्ज करके और T&C पर टिक मार्क करके Submit कर देना है
  • फिर इसके बाद आपको आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Validate बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Registration Form खुल कर आ जायेगा इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी को आधार से ले ली जाती है और बाद मे अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये “Continue to Enter Other Details” बटन पर क्लिक कर देना है ।

  • e Shram Card Registration Online Apply
  • आपको अन्य जानकारी में निचे दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा जो नीचे इस प्रकार दिए गए है –

    1. Personal Information
    2. Address
    3. Education Qualification
    4. Occupation and Skills
    5. Bank Details
  • सभी जानकारी को सही सही दर्ज करके आपको Self Declaration को ध्यान से पढ़ लेना है और उसके Consent पर टिक मार्क करकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।

  • e Shram Card Registration Online Apply
  • इसके बाद अंत आपके सामने 14 अंको का UAN Number के साथ आपका E Shram Card बनकर तैयार हो जायेगा

  • e Shram Card Registration Online Apply
  • इस तरह से आप का E Shram Card के लिए आवेदन हो जाएगा आप इसके एक प्रति को डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये Download UAN Card बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है ।

E Shram Card List Check

भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से ई श्रम कार्ड लिस्ट (E Shram Card List) को चेक या डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार है –

स्टेप 1: E Shram Card list को चेक करने के लिए सबसे पहले E Shram पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा । आप इस लिंक की सहायता से आधिकरिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

E Shram Card
e shram card Home Portal

स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद नीचे की तरफ “E Shram Data Access” बटन पर क्लिक करना होगा ।

E Shram Card List Check online

स्टेप 3: अब इसके बाद आप एक नया फ़ॉर्म का पेज पर आ जाएंगे जहा पर आपको फ़ॉर्म मे कुछ जानकारी जैसे की राज्य का नाम, जिले का नाम, लिंग, आयु, रोजगार आदि भरकर “Preview and Download” बटन पर क्लिक कर देना है ।

E Shram Card List Check

स्टेप 4: फिर इसके बाद E shram card list आपके मोबाईल या लैपटॉप की स्क्रीन पर आ जाएगी। आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

स्टेप 5: आपको अपने ई श्रम कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए “Download” बटन पर क्लिक करके “Login/ Register” बटन पर क्लिक करना होगा ।

E Shram Card List
Login Register eshram Portal

स्टेप 6: फिर इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर और पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करके मेरी पहचान अकाउंट को लॉगिन करना होगा ।

स्टेप 7: आपके लॉगिन करते ही E Shram Card list डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी । आप इसे अपने मोबाईल या लैपटॉप मे डाउनलोड के फोल्डर में देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

नोट :- यदि आपने पहले से “मेरी पहचान अकाउंट” नहीं बनाया है तो पहले मेरी पहचान अकाउंट पर Register करके एक लोगी पासवर्ड बना लेना है ।

e Shram Card Status Check

यदि आपका e Shram Card बन गया है या नहीं, आप यह सभी जानकारी को आप घर बैठे ही जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने E Shram Card status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे दी गई निम्नलिखित चरणों का पालन करके देख सकते है –

Step 1: E Shram Card status देखने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।

Step 2: ईई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Register on eShram बिकल्प दिखायी देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।

e Shram Card Status Check
e Shram Card Status

Step 3: फिर इसके बाद आपको आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 4: इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा।

Step 5: इसके बाद आए OTP को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 6: फिर इसके बाद आपको अगले चरण में, अपना आधार नंबर दर्ज करके आधार लिंक नंबर पर आए “OTP” को भी दर्ज कर देना है ।

Step 7: फिर इसके बाद कैप्चा फ़ील्ड में कैप्चा कोड दर्ज देना है और “I Agree” चेकबॉक्स को चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 8: यदि आपका ई-श्रम कार्ड बन चुका होगा तो आपको अपनी डिवाइस के स्क्रीन पर “This Aadhaar is already registered on eShram portal. To update your profile or download UAN card please click here” लिखा हुआ दिखाई देगा। इस तरह आप अपने ई-श्रैम कार्ड के आवेदन के स्थिति को देख सकते है

नोट :- यदि आप के मोबाईल या लैपटॉप स्क्रीन पर आपका ई-श्रैम कार्ड बना हुआ दिखायी दे रहा है तो आपको आपने ई-श्रैम कार्ड के लिए को e Shram card Download कर लेना हैं।

e Shram Card Download

यदि अपने भी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपना e shram Card Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है:-

  • e shram Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ई श्रम वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको “Already Register “के सामने Login बिकल्प दिखायी देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।, जो कुछ इस प्रकार होगा।
  • e Shram Card Download Portal
    e Shram Card
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा, जहा पर आपको अपना UAN Number, Date of Birth, और Captcha code को दर्ज़ करना है.
  • e Shram Card Download
    eShram Card Download online
  • फिर इसके बाद आपको “Generate OTP “ बटन पर क्लिक करना है.
  • फिर इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा
  • आपको उस OTP को दर्ज़ करने के बाद Login करना है.
  • e Shram Card Download
    e Shram Card Download PDF
  • अब इसके बाद आपको डैशबोर्ड में “Download Your E Shram Card PDF” के बिकल्प दिखायी देगा आपको उस पर क्लिक करके अपने ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।

e shram card check balance Status online

ई-श्रम कार्ड से हर राज्यों में लाभार्थियों को हर तीन महीने1,000 रुपये मिलते हैं। यदि आपके पास भी ई-श्रम कार्ड है तो आप भी यह जानना चाहते है आपको पैसे मिले हैं या नहीं, तो आप e Shram Card Payment Status के लिए अनलाइन जांच सकते हैं।

  • e Shram कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए अधिकृत वेबसाइट upssb.in/ पर जाना होगा ।
  • इसके बाद अधिकृत वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखया गया है
  • e shram card check balance
  • इस पोर्टल पर निचे की तरफ जाएँ “भरण पोषण भत्ता योजना” बटन पर क्लिक कर दे ।
  • e shram card balance Status online
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “खोज (search)” बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इसके बाद आपको अपने सभी भुगतान की स्थिति आपके स्क्रीन पर आ जाएगी,
  • e shram card balance Status check online
  • इस तरह आपको यहां आपको पता चल जाएगा कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं।
  • नोट :- यदि आप अपने mobile से e Shram Card का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से 14434 डायल करके भी अपने पेमेंट्स का status जान सकते है ।

    eshram card - FAQs

    प्रश्न :- ई-श्रम कार्ड क्या है ?

    उत्तर :- ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ई-श्रम कार्ड योजना के तहत जारी किया जाने वाला एक कार्ड है, इस योजना को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा जैसे की पेंशन, दुर्घटना बीमा, विकलांगता बीमा और जॉब ट्रेनिंग प्रदान करने में सहायता करना है।

    प्रश्न :- असंगठित श्रमिक कौन है?

    उत्तर :- किसी श्रमिक को असंगठित श्रमिक कहा जाता है क्योंकि वह घर से काम करता है, स्वरोजगार करता है, या असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करता है और ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होता है |

    प्रश्न :- UAN क्या है?

    उत्तर :- UAN या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, एक अद्वितीय 12-अंकीय पहचान संख्या है जो सभी असंगठित श्रमिक को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त होती है।

    प्रश्न :- ई-श्रम यूआन नंबर कैसे पता करें?

    उत्तर :- यदि आप अपना ई-श्रम (UAN) नंबर को जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ई श्रम पोर्टल पर जाना होगा । फिर इसके बाद अपडेट का विकल्प चुनना होगा । अब इसके बाद आपको आधार से ई-श्रम अपडेट का विकल्प चुन लेना है। अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके OTP की मदद से वेरिफिकेशन कर लेना है । इसके बाद आपके सामने Download UAN Card पर क्लिक करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है इस तरह आपको ई-श्रम (UAN) नंबर मिल जाएगा ।

    प्रश्न :- ई-श्रम योजना के लिए पात्रता क्या है?

    उत्तर ;- e Shram Card के लिए निम्नलिखित योग्यता है जो इस प्रकार है –

    • आवेदक की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
    • आयकर दाता नहीं होना चाहिए
    • भारत का निवासी होना चाहिए
    • ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए
    प्रश्न :- ई-श्रम कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज की है?

    उत्तर :- ई-श्रम कार्ड के आवेदन के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड , आधार लिंक हुआ मोबाइल नंबर के साथ बैंक में खता होना आवश्यक है.

    प्रश्न :- ई-श्रम कार्ड का लाभ क्या है?

    उत्तर :- ई-श्रम योजना के सभी लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड ( E Shram Card ) प्रदान किया जाता है, इस कार्ड की मदद से इस योजना के सभी लाभार्थी को प्रति माह 3000 रूपये तक की पेंशन सेवा और 2 लाख रुपये का मृत्यु बिमा कवर प्राप्त कर सकते है |

    प्रश्न :- मैं अपने ई-कार्ड की स्थिति कहाँ देख सकता हूँ?

    उत्तर :- ई-श्रम कार्ड की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे आधिकारिक ई-श्रम वेबसाइट eshram.gov.in जाना होगा वह कुछ विवरण दर्ज ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देख सकते हैं।

    प्रश्न :- E Shram Card Status जांचने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

    Ans: E Shram Card Status को जांचने के लिए किसी भी आधिकारिक दस्तावेज केवल आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से संभव है।

    e Shram Card helpline Number

    Help Desk
    Phone: 14434/18008896811

    Address: Ministry of Labour & Employment Govt. of India, Shram Shakti Bhawan, Rafi Marg, New Delhi -110001

    Officiale Shram Portal >>eshram.gov.in