E Shram Card Check Balance – भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है | इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत E Shram Card धारकों को 60 वर्ष की आयु के बाद मासिक पेंशन के रूप मे 500-1000 रुपए मासिक गुजारा भत्ता और 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा तथा 2 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा जैसी सुबिधाये प्रदान की जाती है।
यदि आप भी E Shram Card Check Balance को चेक करना चाहते हैं कि सरकार द्वारा जारी सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में पहुंची है या नहीं ,तो आज हम इस आर्टिकल में अपने फ़ोन से इंटरनेट के माध्यम से E Shram Card Check Balance कैसे करते है सभी जानकारी देने वाले है ।
E Shram Card Check Payment Overview
पोस्ट का नाम | e shram card check balance |
योजना का नाम | e Shram Card Yojana |
लाभ | भारत के नागरिकों को ₹1000 मासिक आर्थिक सहायता |
योजना का उद्देश्य | श्रमिकों की आर्थिक सहायता व स्थिति में सुधार करने के लिए |
चेक करने का तरीका | ऑनलाइन |
पात्रता | पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए |
जरूरी दस्तावेज | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और लॉगिन प्रमाण |

E Shram Card Balance Check Benefits
यदि आप भी E Shram Card Balance Check करना चाहते हैं तो इसके निम्नलिखित फायदे है जो नीचे इस प्रकार है –
- आर्थिक पारदर्शिता: सभी श्रमिक अपने बैंक खाते मे E Shram Card Check Balance की स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
- मोबाइल के जरिए तुरंत जानकारी: सभी श्रमिक बिना बैंक गए ही SMS के माध्यम से अपने E Shram Card के बैलेंस को चेक कर सकते है ।
- हर महीने पेंशन : सभी श्रमिक को 60 वर्ष बाद हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता खाते में सीधे जमा होती है।
- सरकारी योजनाओं का लाभ: इस ई-श्रम कार्ड धारक को अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- आपात स्थिति में मदद: किसी भी समय ई-श्रम कार्ड धारक को बैलेंस चेक करने की सहायता मिलती है।
check e Shram card balance required Eligibility
- इस योजना का लाभ केवल असंगठित श्रमिकों को ही दिया जाता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक के पास एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है, जो आधार से लिंक किया गया हो।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- ई-श्रम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- असंगठित श्रमिक, अर्थात वे सभी श्रमिक किसी भी संगठित क्षेत्र के उद्योग या उद्यम में कार्यरत नहीं हैं
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए
e Shram card check balance required documents
यदि आप भी E Shram Card Balance Check करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए जो नीचे इस प्रकार है –
- ईमेल आईडी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ( जो आधार से लिंक हो )
- लॉगिन प्रमाणपत्र (OTP के लिए)
E Shram Card Check Balance || ई श्रम कार्ड बैलेंस देखने की प्रक्रिया
यदि आप भी E Shram Card Balance Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –
स्टेप 1: E Shram Card Balance Checkकरने के लिए सबसे पहले ई श्रम कार्ड धारक को ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना है।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर जाकर आपको “Already Registered? Update” लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे जहा आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरके “Generate OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 4: अब इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा ।
स्टेप 5: आप आपको दिए गए स्थान पर OTP भर कर “Verify OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step 6: इसके बाद आप अपने ई-श्रम अकाउंट डैशबोर्ड पर “My Account” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Step 7: फिर आपको “Check Balance” बटन पर क्लिक कर देना है
Step 8: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर E Shram अकाउंट के बैलेंस की सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी ।
Step 9: अब आप अपने E Shram अकाउंट के बैलेंस की सभी जानकारी को देख सकते है और आप चाहे तो “Download Statement” बटन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट को भी डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
Note: यदि आपकी स्क्रीन पर “Record not found” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि अभी आपके राज्य में E Shram लाभार्थियों को धन राशि जारी करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
यदि आपकी स्क्रीन पर “Aadhaar mapping doesn’t exist/ Aadhaar number not mapped to IIN” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि सरकार की ओर से आपको यह राशि जारी कर दी गई है और किसी कारणवश यह राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई है।
e Shram Card Payment Status online Check
ई-श्रम कार्ड से हर राज्यों में लाभार्थियों को हर तीन महीने1,000 रुपये मिलते हैं। यदि आपके पास भी ई-श्रम कार्ड है तो आप भी यह जानना चाहते है आपको पैसे मिले हैं या नहीं, तो आप e Shram Card Check Balance Status के लिए अनलाइन जांच सकते हैं।
- e Shram कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए अधिकृत वेबसाइट upssb.in/ पर जाना होगा ।
- इसके बाद अधिकृत वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखया गया है
- इस पोर्टल पर निचे की तरफ जाएँ “भरण पोषण भत्ता योजना” बटन पर क्लिक कर दे ।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “खोज (search)” बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपको अपने सभी भुगतान की स्थिति आपके स्क्रीन पर आ जाएगी,
- इस तरह आपको यहां आपको पता चल जाएगा कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं।



e Shram Card Payment Check Mobile Number
ई-श्रम कार्ड के बैलेंस को चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस योजना का लाभ देने के लिए श्रमिकों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है।
यदि आप मोबाइल नंबर के माध्यम से आप अपने E-Shram Card Balance Check करने के लिए आपको केवल अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 14434 डायल करना है, फिर इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर ई-श्रम कार्ड के बैलेंस का संपूर्ण विवरण SMS के माध्यम से सेंड कर दिया जाएगा।
e Shram Card Payment Conclusion
हमारे द्वारा इस लेख को पढने के बाद आप घर बैठे ही अपने मोबाइल/कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से e Shram Card Balance Check कर सकते है । यदि आपके कोई परिचित या relation ई-श्रम कार्ड धारक हैं तो आप इस आर्टिकल को उनके पास जरूर शेयर करें।
e Shram Card payment-FAQs
Ans: यदि आपके कोई परिचित या relation ई-श्रम कार्ड धारक हैं तो किसी भी समय अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Ans: जी हाँ, ई-श्रम कार्ड योजना के तहत श्रमिकों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये भेजे जाते हैं।
Ans: नहीं, ई-श्रम कार्ड धारक अपने ई-श्रम कार्ड के बैलेंस को चेक करना पूरी तरह से निःशुल्क है।
Ans: नहीं, ई-श्रम कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पंजीकरण ( जो आधार कार्ड से लिंक हो ) करना जरूरी है, जो पंजीकरण के समय दर्ज किया गया हो।
Ans: यदि आप भी ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है तो आपके के पंजीकरण के 30 दिनों के भीतर सहायता राशि मिलनी शुरू हो जाती है।
Ans. आप अपने ई श्रम कार्ड के बैलेंस चेक करने के लिए आपको eShram Portal के वेबसाईट पर रजिस्टर करके लॉग इन करना होगा इसके बाद आपको “My Account” सेक्शन में जाना होगा और “Check Balance” बटन पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड के बैलेंस चेक कर सकते है |
Ans: यदि आपकी स्क्रीन पर “Record not found” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि अभी आपके राज्य में E Shram लाभार्थियों को धन राशि जारी करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
Ans: यदि आपकी स्क्रीन पर “Aadhaar mapping doesn’t exist/ Aadhaar number not mapped to IIN” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि सरकार की ओर से आपको यह राशि जारी कर दी गई है और किसी कारणवश यह राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई है।