e Shram Card Download By UAN Number से घर बैठे करें @ eshram gov in

यदि आप e Shram Card Download By UAN Number के द्वारा डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप के पास ई श्रम कार्ड का UAN Number और जन्म तिथि पता होना जरूरी है , भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के असंगठित श्रमिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है। ई–श्रम योजना के सभी लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता है, इस योजना के अंतर्गत कोई भी वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास ई-श्रम कार्ड होना अतिआवश्यक है।

आज हम इस लेख में e Shram Card Download By UAN Number और जन्म तिथि से डाउनलोड कैसे करें ? इसके बारे मे बताएंगे इसके साथ आप सभी को ई श्रम कार्ड का PDF मात्र 5 मिनट मे डाउनलोड कैसे सकते है यह भी जानेंगे |

e Shram card download UAN Number Overview

आर्टिकल का नामe Shram card download UAN Number
वर्षइस योजना को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया
उद्देश्यइस लेख से आप अपने ई श्रम कार्ड को UAN Number के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक के लिए
e Shram Card Download By UAN Number

e Shram card download UAN number benefits

यदि आप अपने ई-श्रम कार्ड को UAN नंबर के द्वारा डाउनलोड करके ई श्रम योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है । इस योजना के श्रम कार्ड के जरिए श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं-

  1. ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा – इस योजना मे श्रमिक परिवार के दुर्घटना की स्थिति में श्रमिक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  2. ₹3,000 मासिक पेंशन – इस योजना मे श्रमिक परिवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन दी जाएगी।
  3. सरकारी योजनाओं का लाभ इस योजना के पात्र सभी श्रमिक को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।
  4. बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति – इस योजना के सभी श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई में सहायता के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  5. आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर – इस योजना से श्रमिकों के परिवार का जीवन स्तर मे सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

eShram card download UAN Number required documents

यदि आप भी ई-श्रम कार्ड को बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन किया है, तो आप अपने ई श्रम कार्ड को UAN नंबर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ने वाली है।

e Shram card download by UAN Number

यदि आप भी अपने ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपने e Shram card download by UAN Number और Date of Birth के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है:-

  • e Shram card download by UAN Number और Date of Birth के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा।
  • e Shram Card Download UAN Number
  • अब आपको ई-श्रम के आधिकारिक वेबसाइट Already Registered का बिकल्प दिखाई देगा जहाँ आपको “Login” पर क्लिक करना होगा, जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा, जहा पर आपको अपना UAN Number, Date of Birth को दर्ज करना होगा |
  • e Shram Card Download UAN Number
  • UAN Number और Date of Birth को दर्ज करने के बाद आपको Captcha code को दर्ज़ कर लेना है.
  • फिर इसके बाद आपको Generate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • फिर इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा आपको उस OTP को दर्ज़ करके Login कर लेना है |
  • अब इसके बाद आपको डैशबोर्ड में “Download Your E Shram Card PDF” के बिकल्प दिखायी देगा आपको उस पर क्लिक करके अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
  • नोट :- यदि आप अपने mobile से e Shram Card का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से 14434 डायल करके भी अपने पेमेंट्स का status जान सकते है ।

    e shram card download UAN Number Conclusion

    इस लेख में आज हम विस्तार से आप सभी ई श्रम कार्ड धारको को UAN नंबर की मदद से ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी विस्तृत जानकारी एंव प्रक्रिया के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से अपने ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करके इसका लाभ को प्राप्त कर सकते है ।

    e shram card download-FAQs

    प्रश्न :-e Shram card UAN Number से डाउनलोड कैसे करें ?

    उत्तर :- यदि आप भी अपने e Shram card download UAN Number के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है तो आपको e Shram के आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर आना है.इसके बाद “Already Registered Login ” का बिकल्प पर क्लिक करके Login कर लेना है इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा । आये OTP को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप अपने ई श्रम कार्ड को UAN Number से डाउनलोड कर सकते है |

    प्रश्न :- E Shram Card को डॉउनलोड करना क्यूं आवश्यक है?

    उत्तर :- e Shram Card भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के असंगठित श्रमिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है। ई-श्रम योजना के सभी लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड ( E Shram Card ) प्रदान किया जाता है, इस कार्ड मे एक अनूठी पहचान संख्या है | इस कार्ड की मदद से इस योजना के सभी लाभार्थी को प्रति माह 3000 रूपये तक की पेंशन सेवा और 2 लाख रुपये का मृत्यु बिमा कवर प्राप्त कर सकते है |

    प्रश्न :- क्या ई श्रम कार्ड डॉउनलोड करने के लिए CSC केंद्र जाना आवश्यक है?

    उत्तर :- E Shram Card download करने के लिए CSC केंद्र जाना आवश्यक नहीं है। आप अपने e Shram Card को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

    प्रश्न :- ई-श्रम यूआन नंबर कैसे पता करें?

    उत्तर :- यदि आप अपना ई-श्रम (UAN) नंबर को जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ई श्रम पोर्टल पर जाना होगा । फिर इसके बाद अपडेट का विकल्प चुनना होगा । अब इसके बाद आपको आधार से ई-श्रम अपडेट का विकल्प चुन लेना है। अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके OTP की मदद से वेरिफिकेशन कर लेना है । इसके बाद आपके सामने Download UAN Card पर क्लिक करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है इस तरह आपको ई-श्रम (UAN) नंबर मिल जाएगा ।