e Shram Card Registration घर बैठे कैसे करें, जानें प्रक्रिया @ eshram gov in

e Shram card registration : भारत सरकार ने श्रमिकों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ई श्रम कार्ड योजना प्रारंभ किया है। इस योजना मे असंगठित श्रमिकों को एक श्रम कार्ड दिया जाता है जो की इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ होता है। इस कार्ड मे श्रमिकों की एक अनूठी पहचान संख्या होती है इस कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिकों को ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, हर महीने पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।

आज हम इस लेख में आपको eshram card registration online kaise kare इसके बारे मे विस्तार से बताएंगे और इसके अलावा इस योजना के पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है। इस सब के बारे मे बात करेंगे |

e Shram Card Registration Overview

आर्टिकल का नामe Shram card registration
वर्षइस योजना को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया
उद्देश्यइस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक के लिए
e Shram card registration

e shram card registration eligibility

यदि आप ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए अनलाइन आवेदन करना चाहते है इसके लिए आपको निम्नलिखित पात्रताएँ पूरी करनी आवश्यक हैं:-

  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • इस योजना का आवेदन केवल असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक जैसे – मजदूर, घरेलू कामगार, फेरीवाले, रिक्शा चालक, खेतिहर मजदूर, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक आदि ही इसका लाभ ले सकते है ।
  • इस योजना के लिए आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ के लिए श्रमिक परिवार पहले से किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं होना चाहिए ।

e shram card registration benefits

आज हम आपको ई श्रम कार्ड के तहत प्राप्त होने वाले लाभोें के फायदों के बारे में बताएंगे जिससे आप इस कार्ड को जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें। इस योजना के श्रम कार्ड के जरिए श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं-

  1. ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा – इस योजना मे श्रमिक परिवार के दुर्घटना की स्थिति में श्रमिक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  2. ₹3,000 मासिक पेंशन – इस योजना मे श्रमिक परिवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन दी जाएगी।
  3. सरकारी योजनाओं का लाभ इस योजना के पात्र सभी श्रमिक को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।
  4. बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति – इस योजना के सभी श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई में सहायता के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  5. आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर – इस योजना से श्रमिकों के परिवार का जीवन स्तर मे सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

e shram card registration Required Documents

यदि आप का अभी तक ई-श्रम कार्ड नही बना है, और वह भी ई-श्रम कार्ड को बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ने वाली है।

e Shram Card Registration Online Apply

यदि आप भी ई श्रम कार्ड के आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले e Shram Card Registration करना होगा , जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • e Shram Card Registration Online करने के लिये सबसे पहले आपको ई श्रम अधिकृत वेबसाईट eshram.gov.in पर जाना होगा
  • ई श्रम वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको Register on eShram बिकल्प दिखायी देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • e Shram card registration online
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहा आपको सबसे पहले ई श्रम कार्ड का रेजिस्ट्रैशन करना होगा
  • इसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर इसके बाद कॅप्टचा कोड को दर्ज कर देना है
  • इसके बाद आप EPFO और ESIC के मेंबर हो या नहीं इसका जवाब को टिक करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है
  • e Shram card registration online
  • फिर इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा आपको उस OTP को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको अपनी 14 अंको की आधार संख्या दर्ज करके और T&C पर टिक मार्क करके Submit कर देना है
  • फिर इसके बाद आपको आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Validate बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • e Shram card registration online
  • अब इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Registration Form खुल कर आ जायेगा इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी को आधार से ले ली जाती है और बाद मे अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये “Continue to Enter Other Details” बटन पर क्लिक कर देना है ।

  • e Shram card registration online
  • आपको अन्य जानकारी में निचे दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा जो नीचे इस प्रकार दिए गए है –

    1. Personal Information
    2. Address
    3. Education Qualification
    4. Occupation and Skills
    5. Bank Details
    e Shram card registration online
  • सभी जानकारी को सही सही दर्ज करके आपको Self Declaration को ध्यान से पढ़ लेना है और उसके Consent पर टिक मार्क करकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।

  • e Shram card registration form online
  • इसके बाद अंत आपके सामने 14 अंको का UAN Number के साथ आपका E Shram Card बनकर तैयार हो जायेगा

  • e Shram card PDF
  • इस तरह से आप का E Shram Card के लिए आवेदन हो जाएगा आप इसके एक प्रति को डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये Download UAN Card बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है ।

e Shram Card Registration Status Check

यदि आपका e Shram Card बन गया है या नहीं, आप यह सभी जानकारी को आप घर बैठे ही जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने e Shram Card Registration Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे दी गई निम्नलिखित चरणों का पालन करके देख सकते है –

Step 1: e Shram Card Registration Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।

Step 2: ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Register on eShram बिकल्प दिखायी देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।

e Shram Card Registration Status Check

Step 3: फिर इसके बाद आपको आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 4: इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा।

Step 5: इसके बाद आए OTP को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 6: फिर इसके बाद आपको अगले चरण में, अपना आधार नंबर दर्ज करके आधार लिंक नंबर पर आए “OTP” को भी दर्ज कर देना है ।

e Shram Card Registration Status Check

Step 7: फिर इसके बाद कैप्चा फ़ील्ड में कैप्चा कोड दर्ज देना है और “I Agree” चेकबॉक्स को चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 8: यदि आपका ई-श्रम कार्ड बन चुका होगा तो आपको अपनी डिवाइस के स्क्रीन पर “This Aadhaar is already registered on eShram portal. To update your profile or download UAN card please click here” लिखा हुआ दिखाई देगा। इस तरह आप अपने ई-श्रैम कार्ड के आवेदन के स्थिति को देख सकते है

नोट :- यदि आप के मोबाईल या लैपटॉप स्क्रीन पर आपका ई-श्रैम कार्ड बना हुआ दिखायी दे रहा है तो आपको आपने ई-श्रैम कार्ड के लिए को e Shram card Download कर लेना हैं।

e Shram Card Registration FAQs

प्रश्न :-ई श्रम कार्ड के लिए अनलाइन रेजिस्ट्रैशन कैसे करें ?

उत्तर :- यदि आप भी ई श्रम कार्ड के आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले e Shram Card Registration करना होगा इसके लिए आपको ई श्रम अधिकृत वेबसाईट eshram.gov.in पर जाना होगा इसके बाद आपको Register on eShram पर क्लिक कर लेना है इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके कॅप्टचा कोड को दर्ज कर देना है आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा आपको उस OTP को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है । इस सब प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने ई श्रम कार्ड को बनवा सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है |

प्रश्न :- श्रम कार्ड पर ₹3000 कैसे मिलेंगे?

उत्तर :- यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं तो आप इस योजना का आवेदन करके एक ई-श्रम कार्ड बनवा लेना है, इस योजना मे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक परिवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हर महीने ₹3000 पेंशन के रूप में दिया जाता है ।

प्रश्न :-ई श्रम कार्ड बनाने की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर :- यदि आप भी ई शर्म योजना मे आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन की अंतिम तिथि से पहले कर लेना है इस योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है। पात्रता: इस योजना का आवेदन केवल ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं

प्रश्न :-क्या ई श्रम कार्ड सभी को मिलेगा?

उत्तर :- नहीं, ई श्रम कार्ड केवल उस श्रमिक को मिलता है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं, केवल वे सभी ही इस योजना के लिए पात्र हैं।

प्रश्न :- ई-श्रम कार्ड लिस्ट चेक कैसे कर सकते है?

Ans: भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से ई श्रम कार्ड लिस्ट (E Shram Card List) को चेक या डाउनलोड कर सकते है |

प्रश्न :- मैं अपना श्रम कार्ड बैलेंस कैसे चेक कैसे कर सकता हूँ ?

Ans. आप अपने ई श्रम कार्ड के बैलेंस चेक करने के लिए आपको eShram Portal के वेबसाईट पर रजिस्टर करके लॉग इन करना होगा इसके बाद आपको “My Account” सेक्शन में जाना होगा और “Check Balance” बटन पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड के बैलेंस चेक कर सकते है |

प्रश्न :-ई-श्रम कार्ड बैलेंस कब तक चेक किया जा सकता है?

Ans: यदि आपके कोई परिचित या relation ई-श्रम कार्ड धारक हैं तो किसी भी समय अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं।