e shram card status : ई-श्रम कार्ड और पेमेंट स्तिथि देखें @ eshram gov in

E Shram Card Status – श्रम कार्ड योजना भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021 में शुरू किया गया है | इस योजना के माध्यम से सरकार लाखों लोगों को रोजगार के नए विकल्प एवं गुजारा भत्ता, दुर्घटना बीमा, विकलांगता बीमा व पेंशन जैसे कई वित्तीय लाभ प्रदान करती है।

यदि आपका ई-श्रम कार्ड बना है तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना E Shram Card status को देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना ई–श्रम कार्ड का स्टेटस चेक करने और उसे डाउनलोड करने के बारे मे बताएंगे ।

e shram card status Overview

आर्टिकल का नामE Shram Card Status
वर्षइस योजना को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया
उद्देश्यइस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक के लिए
e shram card status

e shram card status check करने के मुख्य उद्देश्य

ई-श्रम योजना के सभी लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड ( E Shram Card ) प्रदान किया जाता है, ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत वितीय सहायता ₹1000 की राशि सरकार के द्वारा दिया जाता है। इस कार्ड की मदद से इस योजना के सभी लाभार्थी को प्रति माह 3000 रूपये तक की पेंशन सेवा और 2 लाख रुपये का मृत्यु बिमा कवर प्राप्त कर सकते है |

e shram card status check benefits

यदि आप ई श्रम कार्ड धारक हैं और आप भी ई श्रम कार्ड की स्थिति को देखना चाहते है की आपको क्या क्या लाभ प्राप्त हो राजे है तो आप इसे देख सकते हैं –

  • ई-श्रम कार्ड धारको को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सुविधाओ का लाभ भी दिया जाता है ।
  • ई-श्रम कार्ड धारको के गर्भवती महिलाओ को उनके बच्चे के पालन-पोषण के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं दी जाती है ।
  • इस योजना के तहत ई-श्रम कार्ड धारको को ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इसके अलावा श्रमिकों के बैंक खाते में हर महीने ₹1000 तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक वर्ष वाले श्रमिकों को पेंशन के रूप मे ₹3000 प्रति माह पेंशन प्राप्त होती है।
  • सरकार द्वारा E Shram Card New List चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है जिसे आप घर बैठे ही अपना नाम चेक कर सकते हैं।

e shram card status check eligibility

  • ऐसे श्रमिक व्यक्ति जो पिछले महीनो से लाभ प्राप्त करते आ रहे हैं केवल वही लोग अपने ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देख सकते है।
  • जिन व्यक्तियों के खातों में उनका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है केवल वे लोग ही अपने ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देख सकते है।
  • इसके अलावा जिन ई-श्रम कार्ड धारकों के बैंक खाते में डीबीटी है केवल वही लोग अपने ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देख सकते है।
  • ई-श्रम कार्ड धारक की खाते से जुड़ी सभी जानकारी के साथ अन्य सभी जानकारी की भी स्थिति को देख सकते है।

e shram card status check required documents

जिन भी लोगो का अभी तक ई-श्रम कार्ड बना है की नही, यदि आप अपने ई-श्रम कार्ड की स्थिति को चेक करना चाहते है, तो इसके लिए इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ने वाली है।

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. मानरेगा कार्ड
  4. बैंक खाता पासबूक
  5. मोबाइल नंबर

e shram card status check online

यदि आपका e Shram Card बन गया है या नहीं, आप यह सभी जानकारी को आप घर बैठे ही जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने E Shram Card status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे दी गई निम्नलिखित चरणों का पालन करके देख सकते है –

Step 1: E Shram Card status Online देखने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।

Step 2: ईई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Register on eShram बिकल्प दिखायी देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।

e shram card status check online

Step 3: फिर इसके बाद आपको आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 4: इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा।

Step 5: इसके बाद आए OTP को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 6: फिर इसके बाद आपको अगले चरण में, अपना आधार नंबर दर्ज करके आधार लिंक नंबर पर आए “OTP” को भी दर्ज कर देना है ।

e shram card status check

Step 7: फिर इसके बाद कैप्चा फ़ील्ड में कैप्चा कोड दर्ज देना है और “I Agree” चेकबॉक्स को चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step 8: यदि आपका ई-श्रम कार्ड बन चुका होगा तो आपको अपनी डिवाइस के स्क्रीन पर “This Aadhaar is already registered on eShram portal. To update your profile or download UAN card please click here” लिखा हुआ दिखाई देगा। इस तरह आप अपने ई-श्रैम कार्ड के आवेदन के स्थिति को देख सकते है

नोट :- यदि आप के मोबाईल या लैपटॉप स्क्रीन पर आपका ई-श्रैम कार्ड बना हुआ दिखायी दे रहा है तो आपको आपने ई-श्रैम कार्ड के लिए को e Shram card Download कर लेना हैं।

e shram card Payment status check

यदि आप भी E Shram Card Payment Status Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • E Shram Card Payment Status Check करने के लिए सबसे पहले ई श्रम कार्ड धारक को ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना है।
  • e Shram Card Status check
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाकर आपको “Already Registered? Update” लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे जहा आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरके “Generate OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा ।
  • आप आपको दिए गए स्थान पर OTP भर कर “Verify OTP” बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इसके बाद आप अपने ई-श्रम अकाउंट डैशबोर्ड पर “My Account” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपको “Check Balance” बटन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर E Shram अकाउंट के बैलेंस की स्थिति की सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी ।

eshram card status Conclusion

इस पोस्ट में हम आपको ई-श्रम कार्ड के लिए अनलाइन और पेमेंट की E Shram Card Status Check कैसे करें, इस सब के बारे में विस्तार में जानकारी दी है।

e shram card status - FAQs

प्रश्न 1: ई-श्रम कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

उत्तर: यदि आप भी अपने ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देखना चाहते है तो आपको ई- श्रम कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in जान होगा ।

प्रश्न 2: ई-श्रम कार्ड द्वारा श्रमिक को कितना लाभ दिया जाता है?

उत्तर: ई-श्रम कार्ड द्वारा श्रमिक को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक वर्ष वाले श्रमिकों को प्रति माह 3000 रूपये तक की पेंशन सेवा और 2 लाख रुपये का मृत्यु बिमा कवर प्राप्त कर सकते है |

प्रश्न :- क्या हम अपने ई श्रम कार्ड के पेमेंट स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है?

उत्तर :- जी हां , आप अपने ई श्रम कार्ड के पेमेंट का स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपने ई श्रम कार्ड के पेमेंट का स्टेटस को ई श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अनलाइन चेक कर सकते हैं।