Labour Card : राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है छोटे कामगार एवं श्रमिकों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए सभी राज्यों के राज्य सरकार द्वारा Labour Card बनाया जा रहा है, इस कार्ड के माध्यम से छोटे कामगार एवं श्रमिकों को एवं उनके परिवार के सदस्यों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ व सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा एवं विकास प्रदान किया जाता है।
इस पोर्टल पर Labour Card, Labour Card Online, Labour Card Download, Labour Card Update , e Shram Card Correction / Change, Track Status इत्यादि सभी सेवाएं को प्राप्त कर सकते है ।
Labour Card Overview
आर्टिकल का नाम | Labour Card |
वर्ष | 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया |
उद्देश्य | इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा , शिक्षा एवं विकास प्रदान करना है |
आधिकारिक वेबसाइट | https://labour.gov.in/ |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक के लिए |

What is Labour Card || लेबर कार्ड क्या है?
लेबर कार्ड राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र होता है भारत सरकार और सभी राज्य सरकारों ने उन्हें और उनके परिवारों को समर्थन देने के लिए एक पहचान पत्र जारी किया जाता है। इस कार्ड को ही लेबर कार्ड के नाम से जाना जाता है। लाभार्थी इस कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जो एक श्रमिक की सुरक्षा, विकास, शिक्षा और सुरक्षा का ख्याल रखता है।
Labour Card Benefits
- लेबर कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है इस योजनाओं का लाभ सबसे पहले लेबर कार्ड धारकों को ही कोई मिलता है।
- लेबर कार्ड धारकों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है।
- लेबर कार्ड श्रमिकों को सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण भी दी जाती है, जिससे वे अपनी स्किल को और बेहतर बना सकते हैं।
- लेबर कार्ड धारकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अनुदान राशि प्रदान किया जाता है।
- लेबर कार्ड धारकों के बेटियों की शादी करने के लिए सरकार द्वारा कन्यादान राशि भी प्रदान किया जाता है।
- लेबर कार्ड धारकों के सभी परिवार को गंभीर बीमारी की स्थिति में श्रमिकों को सहायता राशि प्रदान किया जाता है।
Labour Card Required eligibility
- लेबर कार्ड धारकों के की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- छोटे कामगार एवं मजदूर वर्ग के लोग ही लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लेबर कार्ड योजना का लाभ केवल छोटे कामगार एवं मजदूर वर्ग के लोग ही ले सकते है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- लेबर कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- असंगठित श्रमिक, अर्थात वे सभी श्रमिक किसी भी संगठित क्षेत्र के उद्योग या उद्यम में कार्यरत नहीं हैं
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए
Labour Card Required documents
जिन भी लोगो का अभी तक लेबर कार्ड नही बना है, और वह सभी लोग लेबर कार्ड को बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ने वाली है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मानरेगा कार्ड
- मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक होना चाहिए)
- बचत बैंक खाता संख्या
- बैंक खाता आईएफएससी कोड
Labour Card Registration Online Apply
यदि आप भी लेबर कार्ड के आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन करना होगा , जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –
- लेबर कार्ड के लिये रजिस्टर करने के लिये सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट के अधिकृत वेबसाईट https://labour.gov.in/state-government-labour-departments पोर्टल पर जाना होगा
- लेबर कार्ड वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको भारत के सभी स्टेट के राज्यों का बिकल्प दिखायी देगा आप जिस भी राज्य के रहने वाले हैं उस पर क्लिक करना होगा ।
- फिर इसके बाद आपको अपने राज्य के लेबर डिपार्मेंट के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, फिर आपको सबसे पहले ई श्रम की अधिकृत वेबसाईट eshram.gov.in पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन करना होगा
- इसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर इसके बाद कॅप्टचा कोड को दर्ज कर देना है
- इसके बाद आप EPFO और ESIC के मेंबर हो या नहीं इसका जवाब को टिक करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है
- फिर इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा आपको उस OTP को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपको अपनी 14 अंको की आधार संख्या दर्ज करके और T&C पर टिक मार्क करके Submit कर देना है
- फिर इसके बाद आपको आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Validate बटन पर क्लिक कर देना है ।
- अब इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Registration Form खुल कर आ जायेगा इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी को आधार से ले ली जाती है और बाद मे अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये “Continue to Enter Other Details” बटन पर क्लिक कर देना है ।
- आपको अन्य जानकारी में निचे दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा जो नीचे इस प्रकार दिए गए है –
- Personal Information
- Address
- Education Qualification
- Occupation and Skills
- Bank Details
- सभी जानकारी को सही सही दर्ज करके आपको Self Declaration को ध्यान से पढ़ लेना है और उसके Consent पर टिक मार्क करकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद अंत आपके सामने 14 अंको का UAN Number के साथ आपका E Shram Card बनकर तैयार हो जायेगा
- इस तरह से आप का E Shram Card के लिए आवेदन हो जाएगा आप इसके एक प्रति को डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये Download UAN Card बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है ।






नोट: यदि आप लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है तो आपको अपने आसपास के नजदीकी CSC केंद्र में जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Labour Card List
यदि आप भी अपने Labour Card List को देखना चाहते हैं तो नीचे बताई गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपने लेबर कार्ड की लिस्ट को देख सकते हैं-
- Labour Card List के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
- होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
- फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको Gram Panchayats का विकल्प देखने को मिलेंगे,
- इसके बाद आपको Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
- अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
- फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
- राज्य का नाम
- वित्तीय वर्ष
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत का नाम
- ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
- उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
- R1. Job Card / Registration
- R2. Demand, Allocation & Musteroll
- R3. Work
- R4. Irrregularties / Analysis
- R5. IPPE
- R6. Registers
- यदि आप केवल जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप को R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प “Job card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
- इसके बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल का आ जाएगा, जहा आप इस जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को दर्ज करके चेक कर सकते हैं.



नोट :- जॉब कार्ड लिस्ट में सभी लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है, जिसका मतलब नीचे दिया गया है आप इसे देख सकते है –
Green | Job Card With Photograph And Employment availed |
Red | Job Card Without Photograph and no Employment availed |
SunFlower | Job Card Without Photograph and Employment availed |
Gray | Job Card With Photograph and no Employment availed |
Labour Card Download
यदि आपने लेबर के लिए कार्ड रजिस्ट्रेशन किया है और अभी तक आपको लेबर कार्ड को देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप को पालन करके आप बहुत ही आसानी से अपने लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –
- Labour Card Download करने के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
- होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
- फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे,
- Gram Panchayats
- Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
- Zilla Panchayats
- aapko Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
- अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
- फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
- राज्य का नाम
- वित्तीय वर्ष
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत का नाम
- ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
- उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
- R1. Job Card / Registration
- R2. Demand, Allocation & Musteroll
- R3. Work
- R4. Irrregularties / Analysis
- R5. IPPE
- R6. Registers
- यदि आप केवल जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप को R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प “Job card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
- इसके बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल का आ जाएगा, जहा आप इस जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को दर्ज करके चेक कर सकते हैं.
- इस तरह से आप अपने लेबर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और जरूरत पड़ने पर इसे प्रिन्ट भी कर सकते है



Labour Card Renewal
यदि आपके Labour Card का डेट expire हो गया है तो आप इसके लिए अपने Labour Card को Renewal करा सकते हैं, यदि आप अपने Labour Card को समय पर Renewal नहीं करवाते हैं तो आपको Labour Card के माध्यम से दी जाने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे, इसीलिए आपको अपने Labour Card को Renewal करवाना बहुत ही जरूरी है।
- आपको अपने राज्य के लेबर डिपार्मेंट के आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके अपने लेबर कार्ड को रिनुअल कर सकते हैं।
- यदि आप ऑनलाइन अपने लेबर कार्ड को रिन्यूअल नहीं कर पा रहे है तो इसके लिए आपको अपने आसपास के नजदीकी CSC केंद्र में जाकर भी अपने लेबर कार्ड को रिन्यूअल कर सकते हैं।
Labour Card- FAQs
प्रश्न :- लेबर कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर :- जो व्यक्ति प्रति वर्ष 90 दिन काम करते हैं वे आम तौर पर लेबर कार्ड के लिए पात्र होते हैं। उनके 90 दिन के प्रमाणपत्रों की सूची एक साथ रखकर आवेदन किया जा सकता है।
उत्तर :- नहीं, लेबर कार्ड को ही नरेगा जॉब कार्ड के समान नहीं है।
उत्तर :- जी हाँ, आप अपने संबंधित राज्य के श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाकर लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर :- हाँ। एक बार जब आपका लेबर कार्ड समाप्त हो जाता है, तो आपको इसे नवीनीकृत करना होगा
उत्तर :- नहीं, Labour Card बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है।
उत्तर :- केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ही Labour Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर :- जी हाँ, आप किसी अन्य व्यक्ति की मदद से भी पंजीकरण करवा सकते हैं, लेकिन आपको सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए |
उत्तर :- Labour Card का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, पहचान पत्र के रूप में और आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।